News

Friday, 17 February 2012

भारत में आतंकी सन्गठन सक्रिय- इजराइल

cleanmediatoday.blogspot.com

भारत में आतंकी सन्गठन सक्रिय- इजराइल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
यरूशलम: 17 फरवरी: (सीएमसी) इस्राइल के एक वरिष्ठ मंत्री ने गुरुवार को कहा कि भारत में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं तथा नयी दिल्ली में एक राजनयिक पर हुए हमले से दोनों देशों के बीच आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए।

इस्राइली उर्जा एवं जल संसाधन मंत्री उजी लंदाउ ने बताया कि इस घटना (दिल्ली में सोमवार को इस्राइली राजनयिक पर हुए हमले) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत में आतंकवादी संगठन मौजूद हैं। उन्होंने हाल ही में हमें निशाना बनाया है लेकिन पूर्व में उन्होंने भारतीय नागरिकों और अन्य लोगों को भी निशाना बनाया है।
उन्होंने अगले हफ्ते शुरू होने वाली अपनी तीन दिवसीय यात्रा से पहले यह बात कही।

No comments:

Post a Comment