News

Friday, 17 February 2012

UP government swallowed all the central funds without any development

cleanmediatoday.blogspot.com

केंद्र के द्वारा भेजे हुए धन को राज्य सरकार ने डकार लिया- मनमोहन सिंह 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कानपुर: 17 फरवरी: (सीएमसी)  उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रदेश की माया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मायवती के नेतृत्व में बनी प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने खुद के सरकार में होने का फायदा उठाते हुए केंद्र के द्वारा भेजा धन डकार लिया और साँस तक नहीं ली। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन राज्य सरकार की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 22 वर्षो में उत्तर प्रदेश पिछड़ेपन का शिकार हुआ है क्योंकि यहां गैर-कांग्रेसी दलों का शासन रहा और उन्होंने प्रदेश के लोगों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास की दिशा में अधिक मजबूती के साथ काम होगा। कांग्रेस ने प्रदेश के विकास के लिए ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी किया है। हम वर्ष 2020 तक इसे लागू करने की कोशिश करेंगे। हमारा मकसद समाज के कमजोर तबके के लोगों का खास खयाल रखना है।

2 comments:

  1. our prime minister is very late entry in up election for congress..

    ReplyDelete
  2. Manmohan ji, but the Congress swallowed the funds of the entire country! isn't it?

    ReplyDelete