News

Monday, 14 November 2011

Rahul has not the proper understanding-Raj Thakare

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

राहुल गाँधी में समझ की कमी- राज ठाकरे 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली, 14 नवम्बर (सीएमसी) : राज ठाकरे ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल गांधी में समझ की कमी है. यूपी के हालात के लिए कांग्रेस ही जिम्‍मेदार है.
उन्‍होंने कहा कि नेहरू, इंदिरा, राजीव, सोनिया और राहुल सभी यूपी से ही सांसद रहे हैं इसलिए यूपी की बदहाली के लिए गांधी परिवार ही जिम्‍मेदार है.
राज ने कहा कि राहुल को महाराष्‍ट्र के विकास के बारे में नहीं बोलना चाहिए क्‍योंकि महाराष्‍ट्र के बारे में राहुल के पास ज्ञान की कमी है, इसलिए मैं इसके लिए उन्‍हें ट्यूशन दूंगा.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर से अपने मिशन यूपी की शुरुआत करते हुए रैली में लोगों से पूछा था तुम क्‍यों महाराष्‍ट्र जाकर भीख मांगते हो, क्‍यों पंजाब जाकर मजदूरी करते हो. राहुल के इस तरह के भाषण की सभी पार्टियों ने निंदा की.

No comments:

Post a Comment