News

Showing posts with label गुरुवार को होगा आरुषि हत्याकांड का फैसला. Show all posts
Showing posts with label गुरुवार को होगा आरुषि हत्याकांड का फैसला. Show all posts

Wednesday, 23 May 2012

गुरुवार को होगा आरुषि हत्याकांड का फैसला

cleanmediatoday.blogspot.com
गुरुवार को होगा आरुषि हत्याकांड का फैसला 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
गाजियाबाद: 23 मई: (सीएमसी)   केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में आरुषि हत्याकांड की बहस आज पूरी हो गई, अदालत इस मामले में अपना आदेश गुरुवार को सुनाएगी। 
गौरतलब है कि सोमवार को अदालत ने सीबीआई की ओर से तलवार दंपति को सौंपे गए दस्तावेजों के अध्ययन के लिए एक दिन का समय देते हुए मंगलवार तक अदालत की कार्यवाही स्थगित कर दी थी। बचाव पक्ष ने इन कागजातों के अध्ययन के लिए 15 दिन का समय मांगा था, जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया था। अदालत ने 16 मई को सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित करते हुए आरुषि के माता-पिता को कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा था। सत्र न्यायालय में इस मामले की सुनवाई 11 मई को शुरू हुई थी। तलवार दम्पत्ति पर हत्या, षड्यंत्र तथा सबूत मिटाने के आरोप हैं।