News

Showing posts with label जनता के प्रति उदार नहीं थी तेल कम्पनिया- एंटनी. Show all posts
Showing posts with label जनता के प्रति उदार नहीं थी तेल कम्पनिया- एंटनी. Show all posts

Wednesday, 30 May 2012

जनता के प्रति उदार नहीं थी तेल कम्पनिया- एंटनी

cleanmediatoday.blogspot.com
जनता के प्रति उदार नहीं थी तेल कम्पनिया- एंटनी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नेय्यट्टीनकारा: 30 मई: (सीएमसी)   पेट्रोल की कीमतों में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोत्तरी पर असंतोष जताते हुए रक्षामंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को कहा कि यह ठीक कदम नहीं है और तेल कंपनियों को यह फैसला लेने से पहले जनता के प्रति थोड़ी सी इमानदारी दिखानी चाहिए थी। 
उन्होंने यहां संवाददताओं से कहा कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी एक ठीक कदम नहीं है। तेल कंपनियों को थोड़ी शराफत दिखानी चाहिए थी। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में साढ़े सात रपये की बढ़ोत्तरी की है जिसको वापस लेने के लिये देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।