News

Showing posts with label नासिक में अन्ना हजारे अस्पताल में भर्ती. Show all posts
Showing posts with label नासिक में अन्ना हजारे अस्पताल में भर्ती. Show all posts

Wednesday, 23 May 2012

नासिक में अन्ना हजारे अस्पताल में भर्ती

cleanmediatoday.blogspot.com
नासिक में अन्ना हजारे अस्पताल में भर्ती 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नासिक: 23 मई: (सीएमसी)   भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नासिक इकाई के अध्यक्ष पीबी करंजकर के अनुसार, ''थकान और कमजोरी के कारण अन्ना हजारे को नासिक के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उन्होंने नंदरबार जिले का दौरा रद्द कर दिया। 
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि मजबूत लोकायुक्त के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर निकले हजारे आज सुबह यहां धुले शहर से पहुंचे जहा तबियत ख़राब होने के साथ ही साईंबाबा हार्ट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उनकी जांच करनी शुरू कर दी। 
गौरतलब है कि लोकायुक्त विधेयक के मुद्दे पर हजारे एक मई से महीने भर के राज्य के दौरे पर हैं और वह कल शाम यहां एक आम सभा को संबोधित करेंगे।