News

Showing posts with label नेपाल में संविधान तैयारियों के मध्य चुनाव की घोषणा. Show all posts
Showing posts with label नेपाल में संविधान तैयारियों के मध्य चुनाव की घोषणा. Show all posts

Monday, 28 May 2012

नेपाल में संविधान तैयारियों के मध्य चुनाव की घोषणा

cleanmediatoday.blogspot.com
नेपाल में संविधान तैयारियों के मध्य चुनाव की घोषणा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
काठमांडो: 28 मई: (सीएमसी)  नेपाल में नया संविधान की तैयारियों के मध्य गठबंधन सरकार ने आज घोषणा की है कि संविधान सभा के लिए नए चुनाव 22 जून को होगे।
स्वास्थ्य मंत्री और महत्वपूर्ण मधेशी नेता राजेंद्र महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई की अध्यक्षता में कैबिनेट की आपात बैठक हुई और राष्ट्रपति राम बरन यादव से संविधान सभा को भंग करने की अनुशंसा की गई। 
बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन गए और नये चुनाव तारीखों की अनुशंसा का कैबिनेट के फैसले से राष्ट्रपति को अवगत कराया। राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री भट्टराई ने कहा कि हमने बड़ा खतरा लेकर सेना के एकीकरण का काम पूरा किया और एक राय बनाने की कोशिश की लेकिन शांति और संविधान तैयार करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ सकी।