News

Showing posts with label पत्थर व्यवसायी ने मायावती के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर. Show all posts
Showing posts with label पत्थर व्यवसायी ने मायावती के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर. Show all posts

Wednesday, 23 May 2012

पत्थर व्यवसायी ने मायावती के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

cleanmediatoday.blogspot.com
पत्थर व्यवसायी ने मायावती के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ: 23 मई: (सीएमसी)  राजस्थान के एक पत्थर तथा मूर्ति व्यवसायी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्मंत्री मायावती के विरुद्ध पत्थर के कार्य का भुगतान नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
राजस्थान से आये पत्थर तथा मूर्ति कारोबारी राम अवतार सैनी ने थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के माल एवेन्यू स्थित बंगले तथा तीन स्मारकों के लिये तीन करोड़ पांच लाख रुपये मूल्य के पत्थर तथा मूर्ति की आपूर्ति की थी लेकिन उसे भुगतान नहीं किया गया। उसने मायावती के घर तथा उनके दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यालय पर 20 बड़ी मूर्तियां तथा सात मध्यम आकार की प्रतिमाएं लगवाई थीं। 

उसका आरोप है कि उसने कुल छह करोड़ 21 लाख रुपये का काम किया था जबकि उसे तीन करोड़ 16 लाख रुपये का ही भुगतान किया गया।