News

Showing posts with label राजीव गाँधी के हत्यारे को मिली बारहवी की डिग्री. Show all posts
Showing posts with label राजीव गाँधी के हत्यारे को मिली बारहवी की डिग्री. Show all posts

Wednesday, 23 May 2012

राजीव गाँधी के हत्यारे को मिली बारहवी की डिग्री

cleanmediatoday.blogspot.com
राजीव गाँधी के हत्यारे को मिली बारहवी की डिग्री 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
चेन्नई: 23 मई: (सीएमसी)  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में तमिलनाडू के वैलूर जेल में बंद दो कैदियों ने जेल में कैदियों को मिलने वाली शिक्षा सुविधा के तहत 12वीं की परीक्षा पास कर ली। 
अधिकारियों के मुताबिक मुरुगन उर्फ श्रीहरण और एजी पेरारिवलन उर्फ अरिवु ने काफी अच्छे अंक हासिल किए। मुरुगन को कॉमर्स में कुल 200 में 200 अंक मिला। सभी विषयों में कुल 1,200 अंक में से उसे 80 फीसदी या 983 अंक मिला, जबकि पेरारिवलन ने कुल 1,200 में 91 फीसदी या 1,096 अंक हासिल किया। दोनों ने वेल्लोर जेल से प्राइवेट उम्मीदवार के रूप में परीक्षा दी थी। 
गौरतलब है कि राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को चेन्नई के निकट एक चुनावी सभा में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने कर दी थी।