News

Showing posts with label 13 की मौत. Show all posts
Showing posts with label 13 की मौत. Show all posts

Wednesday, 11 January 2012

टिहरी में बस खाई में गिरी, 13 की मौत

cleanmediatoday.blogspot.com
टिहरी में बस खाई में गिरी, 13  की मौत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


देहरादून, 11 जनवरी (सीएमसी) : उत्तराखंड के टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील के तहत नैनबाग के पास आज एक बस हादसे में मारे गये 13 लोगों में से 12 व्यक्तियों की शिनाख्त हो गयी है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
 आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस आज नैनबाग के पास सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिससे कुल 13 व्यक्तियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 11 व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार, बस देहरादून से बड़कोट जा रही थी, तभी नैनबाग के पास भारी कोहरे के चलते चालक को सड़क का अंदाजा नहीं लगा और बस करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए।
 सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर आपदा राहत दल और पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर घायलों को तुरंत नैनबाग सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ घायलों को टिहरी जिला अस्पताल भी भेजा गया है। मृतकों में 12 व्यक्तियों की शिनाख्त हो गयी है, जबकि एक अन्य की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
 मृतकों में बस का परिचालक 30 वर्षीय विनोद कुमार भी शामिल है। अन्य मृतकों में धर्मपाल (36), प्रकाश पंत (38), अश्विनी कुमार (35), सूरज (12), अनिल सिंह (35), अरविन्द सिंह (32), प्रवीण राणा (35), राकेश सिंह (38) तथा विजय पाल (23) शामिल हैं। दो मृतक महिलाओं की पहचान 27 वर्षीय श्रुतमा तथा 40 वर्षीय लक्ष्मी के रूप में हुई हैं। गंभीर रूप से कुछ घायलों को मसूरी अस्पताल भी भेजा गया है, जबकि एक घायल को देहरादून अस्पताल रवाना किया गया है।