News

Showing posts with label जेट में लगी आग. Show all posts
Showing posts with label जेट में लगी आग. Show all posts

Monday, 28 May 2012

जेट में लगी आग

cleanmediatoday.blogspot.com
जेट में लगी आग 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मुंबई: 28 मई: (सीएमसी)  मुंबई से उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज की रियाद में आज तडके उड़ान भरते समय आग लग गयी जिसके बाद उसे तत्काल ही हवाई अड्डे पर उतर लिया गया ! हवाई जहाज से यात्रा कर रहे सभी लगभग 158 यात्री सुरक्षित हैं। 
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि आग उस समय लगी जब विमान सुबह लगभग पांच बजकर 40 मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा। आग बाएं इंजन में लगी। आग का पता लगते ही विमान चालक ने इंजन बंद कर दिया। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया।