cleanmediatoday.blogspot.com
जेट में लगी आग
क्लीन मीडिया संवाददाता
जेट में लगी आग
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई: 28 मई: (सीएमसी) मुंबई से उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज की रियाद में आज तडके उड़ान भरते समय आग लग गयी जिसके बाद उसे तत्काल ही हवाई अड्डे पर उतर लिया गया ! हवाई जहाज से यात्रा कर रहे सभी लगभग 158 यात्री सुरक्षित हैं।
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि आग उस समय लगी जब विमान सुबह लगभग पांच बजकर 40 मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा। आग बाएं इंजन में लगी। आग का पता लगते ही विमान चालक ने इंजन बंद कर दिया। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया।
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि आग उस समय लगी जब विमान सुबह लगभग पांच बजकर 40 मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा। आग बाएं इंजन में लगी। आग का पता लगते ही विमान चालक ने इंजन बंद कर दिया। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया।
No comments:
Post a Comment