News

Tuesday, 15 May 2012

A. Raja gets bail

cleanmediatoday.blogspot.com
ए राजा को मिली जमानत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 15 मई: (सीएमसी)   पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जमानत दे दी है! राजा को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पिछले साल 2 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था!
मंगलवार शाम तक राजा तिहाड़ जेल से रिहा हो जाएंगे! गौरतलब हो कि विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी ने गत 11 मई को राजा की जमानत याचिका पर फैसला 15 मई तक के लिए सुरक्षित रख लिया था जब राजा ने समानता के आधार पर जमानत की मांग की थी! आज कोर्ट का फैसला रजा के पक्ष में आया है! 


No comments:

Post a Comment