News

Monday, 21 May 2012

Nupur case hearing will be held tomorrow

cleanmediatoday.blogspot.com
कल होगी नुपुर मामले में सुनवाई 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

गाजियाबाद: 21 मई: (सीएमसी)  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने 2008 के आरुषि तलवार और उनके घरेलू नौकर हेमराज हत्याकांड की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। इस मामले में आरुषि के माता-पिता नूपुर व राजेश तलवार आरोपी हैं।
इस मामले में सीबीआई ने आरोपी को कुछ दस्तावेज सौंपे हैं, जिनकी जांच के लिए बचाव पक्ष ने 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन जांच एजेंसी ने इसका विरोध किया। सीबीआई की अदालत के विशेष न्यायाधीश एस. लाल ने बचाव पक्ष को इन कागजात के अध्ययन के लिए एक दिन का समय दिया और सुनवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी।

No comments:

Post a Comment