cleanmediatoday.blogspot.com
लोकसभा में भी कापीराइट विधेयक पारित हुआ
क्लीन मीडिया संवाददाता
लोकसभा में भी कापीराइट विधेयक पारित हुआ
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 22 मई: (सीएमसी) लोकसभा में कॉपीराइट (संशोधन) विधेयक, 2010 पारित कर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि इससे कापी करने वालो के मन में भी बनेगा और हिन्दी फिल्मों के लिए गीत लिखने वालों को मदद मिल सकेगी। लोकसभा में यह मंगलवार को पारित हुआ, जबकि राज्यसभा में 17 मई को ही यह पारित हो चुका था।
विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि यह लम्बे समय से लटका हुआ था। उन्होंने कहा, बेहतरीन गीतों की रचना करने वाले गीतकारों के हितों की रक्षा की दिशा में यह सही कदम है।
सुषमा के अनुसार, फिल्म निर्माताओं ने उनसे विधेयक के विरोध के लिए कहा, लेकिन जब प्रख्यात निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज ने उन्हें बताया कि यह गीतकारों के हक में है तो उन्होंने इसे समर्थन देने का फैसला किया।
No comments:
Post a Comment