News

Tuesday 22 May 2012

पानी के स्थान पर आइसक्रीम बुझा रही है प्यास

cleanmediatoday.blogspot.com

पानी के स्थान पर आइसक्रीम बुझा रही है प्यास 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी: २२ मई: (सीएमसी)   वाराणसी में गर्मी ने पारा 40 डिग्री को छू लिया जिसके बाद शहर और गाव में रहने वालो ने दोपहर में सडको पर चलने में असहजता दिखानी शुरू कर दी है और सूखते गलो ने पानी को तलाशना शुरू कर दिया है! पानी की तलाश कर लोगो को पानी के बदले आइसक्रीम बहुत आसानी से मिल जा रही है!
गंगा के किनारे रहने वाले भी हवा के झोके के इन्तजार में घाटो के आस पास ही दोपहर बिता दे रहे है! पारा ने जन जीवन को ख़राब सा कर दिया, लोगो को पानी की तलास में देखा जा सकता है, व्यक्ति तो व्यक्ति जानवर भी पानी के तलास में यहाँ वह भटक रहे है! 

वाराणसी में आइसक्रीम वालो ने अपनी आइसक्रीम के दाम बढ़ा दिए है जिसको बच्चे- बड़े, जन-जानवर और जगह जगह पानी के तलाश कर रहे लोग बहुत पसंद के साथ खा रहे है! बनारसी मस्ती वाले इस शहर में कभी आदमी बर्फ खा रहा है और कही धमा चौकड़ी कर रहे जानवरों को खिला कर उसका आनंद ले रहा है!
गर्मी से प्रेषण शहर में लोगो ने पानी बदले बर्फ से प्यास बुझाने में बुद्धिमानी का परिचय दिया है, 2 रूपये से ले कर के 100 रूपये तक मिलने वाली आइसक्रीम लोगो को विभिन्न वैरायटी और स्वाद की मिल रही है! 

No comments:

Post a Comment