News

Tuesday, 22 May 2012

First week of June the monsoon arrives in Karnataka

cleanmediatoday.blogspot.com
मानसून जून के पहले हफ्ते पहुंचेगा कर्नाटक 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बेंगलुरु: 22 मई: (सीएमसी)  दक्षिण-पश्चिम मानसून जून के पहले सप्ताह में कर्नाटक पहुंच जाएगा। एक वरिष्ठ शिक्षाविद ने सोमवार को कहा कि दूसरे सप्ताह से यह सक्रिय हो जाएगा।
गांधी कृषि विज्ञान केंद्र के एग्रो-क्लाइमेट के प्रोफेसर एमबी राजे गौड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मानसून जून के पहले सप्ताह कर्नाटक में पहुंच जाएगा और दूसरे सप्ताह से सक्रिय हो जाएगा। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय के मुताबिक इस साल यह सामान्य रहेगा।
मानसून सितम्बर तक बना रहेगा और इस दौरान राज्य भर में व्यापक बारिश होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में मानसून के दौरान औसत 85 सेंटीमीटर बारिश होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment