News

Monday, 21 May 2012

Ombudsman Bill can be sent to Joint Select Committee

cleanmediatoday.blogspot.com
संयुक्त प्रवर समिति को भेजा जा सकता है लोकपाल बिल
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 21 मई: (सीएमसी)  संसद का बजट सत्र मंगलवार को संपन्न होने वाला है। ऐसे में लोकपाल विधेयक को राज्यसभा में पेश किए जाने की बजाय संयुक्त प्रवर समिति के पास भेजा जा सकता है। विधेयक के प्रमुख प्रावधानों पर आम राय न होने के कारण इस बात की संभावना जाहिर की जा रही है ।
इस प्रक्रिया में शामिल एक केंद्रीय मंत्री से जब यह सवाल किया गया कि क्या यह विधेयक संयुक्त प्रवर समिति या प्रवर समिति के पास भेजा जाएगा, इस पर उन्होंने कहा, इस बारे में कल फैसला किया जाएगा। जब कोई विधेयक किसी सदन में चर्चा के लिए आता है तो इसे सदन की प्रवर समिति या दोनों सदनों की संयुक्त समिति के पास भेजा जा सकता है। प्रवर या संयुक्त प्रवर समितियां विधेयक के प्रावधानों पर ठीक उसी तरह विचार करती हैं जैसे दोनों सदन करते हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि विधेयक को संयुक्त प्रवर समिति के पास भेजे जाने से इंकार नहीं किया जा सकता।

No comments:

Post a Comment