News

Tuesday, 29 May 2012

केद्र हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती देगा- सलमान खुर्शीद

cleanmediatoday.blogspot.com
केद्र हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती देगा- सलमान खुर्शीद 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: २९ मई: (सीएमसी)   केंद्र सरकार ने आज हाई कोर्ट के आदेश के अल्पफसंख्यक कोटे पर आये निर्णय को चुनौती देने पर सहमती बना ली। 
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, केंद्र सरकार कोटा के भीतर अल्पसंख्यकों को 4.5 प्रतिशत कोटा की व्यवस्था को रद्द करने के आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 27 प्रतिशत आरक्षण में अल्पसंख्यकों को 4.5 कोटा देने की अपनी घोषणा आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में खारिज हो जाने के बाद केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार अपने कानून अधिकारियों से मशविरा करने के बाद शीघ्र ही सर्वोच्च न्यायालय के शरण में जाएगी। 
खुर्शीद ने कहा कि सरकार आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अवकाश याचिका दायर करेगी। सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण में से 4.5 प्रतिशत कोटा अल्पसंख्यकों को देने की सरकार की घोषणा को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने सोमवार को खारिज कर दिया। 

No comments:

Post a Comment