cleanmediatoday.blogspot.com
पाकिस्तान में ट्विटर बैन
क्लीन मीडिया संवाददाता
पाकिस्तान में ट्विटर बैन
क्लीन मीडिया संवाददाता
इस्लामाबाद: 20 मई: (सीएमसी) पाकिस्तान के अधिकारियों ने पैगंबर मुहम्मद के कार्टून के जरिए ईश-निंदा करने का आरोप लगा कर माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर रोक लगा दी है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि ट्विटर पर ‘‘ईश-निंदा और भड़कानेवाली सामग्री का प्रसार करने के कारण’’ रोक लगाई गई है। बयान में कहा गया कि ट्विटर पर ईश-निंदा से जुड़े कार्टून बनाने के अभियान में शामिल होने की सूचनाएं दी गई थीं।
मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की ओर से ईश-निंदा से जुड़ी सामग्री को हटाने के आग्रहों का जवाब नहीं देने के बाद ट्विटर को बंद किया गया। बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने कई बार ट्विटर से संपर्क किया, लेकिन वेबसाइट के प्रबंधक ने कोई जवाब नहीं दिया।
पाकिस्तान के कई क्षेत्रों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोपहर बाद से लोग ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार पाकिस्तान में लगभग 60 लाख लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।
No comments:
Post a Comment