News

Monday, 28 May 2012

आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

cleanmediatoday.blogspot.com
आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
भुवनेश्वर :  28 मई: (सीएमसी)  ओडिशा स्थित एक परीक्षण रेंज से लगातार एक के बाद एक  दो ‘आकाश’प्रक्षेपास्त्रों का एक प्रायोगिक परीक्षण किया गया। भारत में ही बनी सतह से हवा में मार करने वाले, विमान रोधी रक्षा प्रक्षेपास्त्रों का यह पांच दिन में तीसरा प्रायोगिक परीक्षण था। 
ज्ञात हो कि भारत ने इससे पहले स्वदेश निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली ‘आकाश’ मिसाइल का चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण स्थल (आईटीआर) से दो दिन पहले भी प्रायोगिक परीक्षण किया था। 24 मई के सफल परीक्षण के बाद आकाश का यह दूसरा परीक्षण है।  आकाश मिसाइल परियोजना से जुड़े रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण नियमित हवाई रक्षा अभ्यासों का हिस्सा है। विमान भेदी मिसाइल की प्रौद्योगिकी और संचालन क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए रक्षा बलों ने आईटीआर के साजो सामान की मदद से परीक्षण किया। इसी परीक्षण स्थल से 24 मई को आकाश का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया था। 

No comments:

Post a Comment