News

Tuesday, 22 May 2012

टिहरी के निकट गंगा में गिरी बस, 24 की मौत

cleanmediatoday.blogspot.com
टिहरी के निकट गंगा में गिरी बस, 24 की मौत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

देहरादून; 22 मई: (सीएमसी) उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज तीर्थ यात्रा पर निकले यात्रियों से भरी बस गंगा नदी में गिर गयी जिसके बाद 24 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये।
टिहरी के पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूरी के अनुसार, 24 शव बरामद कर लिये गये हैं और घायल हुये 18 यात्रियों का इलाज ऋषिकेश अस्पताल में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बस में सवार होकर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी व्यासी के पास कोडियाला क्षेत्र में एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बस सडक किनारे खाईं में लुढकते हुये गंगा में जा गिरी। बस के लुढकते समय ही कई यात्री खिडकियों से बाहर छिटककर गिर गये थे, जिनकी मौत हो गयी। 
उन्होंने कहा कि जिस समय बस खाईं से गंगा में लुढकी तो बस चालक सुनील गैरोला बस से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गयी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


No comments:

Post a Comment