News

Monday, 21 May 2012

Shilpa gave birth to a baby boy

cleanmediatoday.blogspot.com


शिल्पा शेट्ठी ने लड़के को दिया जन्म 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 21 मई: (सीएमसी)  आज शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को सुबह मुंबई के खर के एक अस्पताल में एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। शिल्पा अपने बेबी का इन्तजार काफी दिनों से कर रही थी और आज उनके घर में एक नया मेहमान आ ही गया। 
शिल्पा के पति राज ने अपने बेबी की खबर सुनते ही सारे अस्पताल को अपने सर पर उठा लिया, राज कुंद्रा परिवार से जुड़े एक सूत्र ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा कि मां (शिल्पा शेट्टी) और बच्चा दोनों स्वस्थ है। इस मौके पर शिल्पा की मां सुनंदा और उनकी बहन शमिता शेट्टी भी मौजूद थीं। शिल्पा और राज की शादी एक साल पहले हुए थी। शिल्पा के पति राज कुंद्रा लंदन के एक जानेमानी व्यवसायी है।

No comments:

Post a Comment