cleanmediatoday.blogspot.com
इटली में एक स्कूल में विस्फोट
क्लीन मीडिया संवाददाता
रोम: 20 मई: (सीएमसी) इटली के दक्षिणी शहर ब्रिंडिसी के एक स्कूल के मुख्य द्वारा पर हुए धमाके में दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। स्थानीय आपातकालीन अधिकारी फैबियानो आमाटी ने बताया कि धमाका उस वक्त हुआ जब छात्राएं फ्रांसेस्का मोरविलो फाल्केन बालिका विद्यालय पहुंच रही थीं।
इटली की मीडिया ने बताया कि स्कूल का नाम इटली के मशहूर एंटी माफिया जज जिओवान्नी फालकेन की पत्नी के नाम पर है। मालूम हो कि 20 साल पहले जज, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की 23 मई 1992 को हत्या कर दी गई थी।
इटली में एक स्कूल में विस्फोट
क्लीन मीडिया संवाददाता
रोम: 20 मई: (सीएमसी) इटली के दक्षिणी शहर ब्रिंडिसी के एक स्कूल के मुख्य द्वारा पर हुए धमाके में दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। स्थानीय आपातकालीन अधिकारी फैबियानो आमाटी ने बताया कि धमाका उस वक्त हुआ जब छात्राएं फ्रांसेस्का मोरविलो फाल्केन बालिका विद्यालय पहुंच रही थीं।
इटली की मीडिया ने बताया कि स्कूल का नाम इटली के मशहूर एंटी माफिया जज जिओवान्नी फालकेन की पत्नी के नाम पर है। मालूम हो कि 20 साल पहले जज, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की 23 मई 1992 को हत्या कर दी गई थी।
No comments:
Post a Comment