News

Sunday, 20 May 2012

Australian cricketer granted bail by court

cleanmediatoday.blogspot.com
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को कोर्ट ने दी जमानत
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 20 मई: (सीएमसी)  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पोमर्सबाक को आज दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिल गई. ल्यूक पर अमेरिकी महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था!
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इस बात पर ज़मानत दी कि पोमर्सबाक ने जानबूझकर पांच सितारा होटल में महिला के कमरे में नहीं घुसे थे जहां कथित रूप से यह घटना हुई! अदालत ने उन्हें 30,000 रूपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो प्रतिभूतियों पर ज़मानत दी. अदालत ने कहा, ‘‘आईपीसी की धारा 452 के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला इसलिये उन्हें दो प्रतिभूतियों के साथ 30,000 रूपये के निजी मुचलके पर जमानत दी जाती है! अदालत ने ल्यूक को यह आदेश भी दिया कि वह पीड़ित महिला से संपर्क करने का प्रयास नहीं करेंगे.
मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नविता कुमारी को पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज दिखाया. मजिस्ट्रेट ने पोमर्सबाक को ज़मानत देते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 452 के अंतर्गत इस खिलाड़ी के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया!

No comments:

Post a Comment