News

Tuesday, 29 May 2012

एम्स पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.com
एम्स पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 29 मई: (सीएमसी)   पिछले साल एम्स का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में एक एमबीबीएस छात्र और उसके दो सहयोगियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे एक और प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न लीक करने वाले थे। 
डीसीपी बीएस जायसवाल ने कहा कि एमबीबीएस का छात्र 25 वर्षीय रवि अत्री इस गिरोह में सबसे सक्रिय है,  उसे उसके दो सहयोगियों के साथ पश्चिमी दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके से कल गिरफ्तार किया गया। गिरोह स्टेट बैंक की एक परीक्षा का प्रश्न लीक करने के फिराक में था। पुलिस के अनुसार उनसे तीन महंगे और 10 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए गए।

No comments:

Post a Comment