News

Saturday, 19 May 2012

U.S. Defence Minister to visit India in June

cleanmediatoday.blogspot.com
अमेरिकी रक्षा मंत्री का भारत दौरा जून में 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 19 मई: (सीएमसी)  अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पेनेटा अगले महीने भारत यात्रा पर आएंगे जब रक्षामंत्री एके एंटनी के साथ उनकी बातचीत में लंबित द्विपक्षीय रक्षा सौदों का मुद्दा उठ सकता है।
भारत द्वारा अपनी वायु सेना के लिए 126 मध्यम बहु उद्देश्यीय लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का ठेका देने के लिए पिछले साल दो अमेरिकी कंपनियों के आवेदन को खारिज कर दिए जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद अमेरिकी रक्षामंत्री की यह पहली भारत यात्रा होगी।
यात्रा के दौरान पेनेटा रक्षामंत्री एके एंटनी से बातचीत करेंगे। दोनों पक्षों के बीच 145 अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप सहित कुछ रक्षा सौदों पर दस्तखत किए जाने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment