cleanmediatoday.blogspot.com
ब्रह्मपुत्र पर बाँध नही बना रहा है चीन
क्लीन मीडिया संवाददाता
ब्रह्मपुत्र पर बाँध नही बना रहा है चीन
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 22 मई: (सीएमसी) केंद्रीय जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को कहा कि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का रुख देश के उत्तरी क्षेत्र की ओर मोड़ने के लिए इस पर बांध बना रहा है।
बंसल ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि चीन ने केंद्र सरकार को आश्वस्त किया है कि भारत से होकर गुजरने वाली इस नदी पर भी जो भी बांध बनाए जा रहे हैं, वह सिर्फ बिजली उत्पादन के लिए है, यह जल संग्रह के लिए नहीं है। सरकार समय-समय पर चीन सरकार और उसके प्रतिनिधियों के समक्ष यह मुद्दा उठाती रहती है। चीन ने आश्वस्त किया है कि वह जिम्मेदारीपूर्वक काम करेगा। बंसल ने कहा कि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का रुख मोड़ा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment