cleanmediatoday.blogspot.com
सिद्धार्थ के विरुद्ध महिला आयोग पहुची जोहैल
क्लीन मीडिया संवाददाता
सिद्धार्थ के विरुद्ध महिला आयोग पहुची जोहैल
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 19 मई: (सीएमसी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मालिक सिद्धार्थ माल्या के खिलाफ अमेरिकी महिला जोहैल हमीद ने दिल्ली महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
माल्या ने जोहैल के आचरण पर सवाल उठाते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर टिप्पणी की थी।
महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद जोहैल ने कहा, मैं सिद्धार्थ की टिप्पणी से बहुत आहत, निराश ओर परेशान हूं।
दरअसल, आरसीबी के खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक ने कथित तौर पर जोहैल के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की थी जिसको रोकने के दौरान उनके मंगेतर साहिल पीरजादा घायल हो गए।
इसके बाद माल्या ने ट्विटर पर लिखा था कि वह महिला जो साहिल की मंगेतर है तो उसका आचरण बिल्कुल भावी पत्नी जैसा नहीं था।
No comments:
Post a Comment