News

Friday, 18 May 2012

Inter-State Council reorganization

cleanmediatoday.blogspot.com
अंतर-राज्यीय परिषद का पुनर्गठन 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 18 मई: (सीएमसी)   अंतर-राज्यीय परिषद की स्थाई समिति का पुनर्गठन कर दिया गया है जिसके अध्यक्ष गृहमंत्री पी. चिदंबरम होंगे। 
समिति में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी समेत कुछ केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नौ राज्यों के मुख्यमंत्री सदस्य होंगे।
प्रधानमंत्री ने समिति का पुनर्गठन किया है जिसमें मुखर्जी के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्रियों में शरद पवार (कृषि मंत्री), एम. वीरप्पा मोइली (कॉरपोरेट मामले), एमके अलागिरी (रसायन एवं उर्वरक), सलमान खुर्शीद (कानून) और मुकुल रॉय (रेलवे) सदस्य के तौर पर होंगे। जयललिता और मोदी के अलावा मुख्यमंत्रियों में अखिलेश यादव (उत्तर प्रदेश), नवीन पटनायक (ओडिशा), प्रकाश सिंह बादल (पंजाब), अशोक गहलोत (राजस्थान), ओमन चांडी (केरल), लाल थनहावला (मिजोरम) और माणिक सरकार (त्रिपुरा) भी समिति के सदस्य हैं।

No comments:

Post a Comment