News

Monday, 21 May 2012

Nupur Talwar wants to adopt a girl

cleanmediatoday.blogspot.com
नुपुर तलवार एक लड़की को गोद लेना चाहती है 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

गाजियाबाद: 21 मई: (सीएमसी)  आरूषि हत्या मामले में डासना जेल में बंद नुपूर तलवार ने अपने साथ की एक कैदी की बेटी को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है।
पेशे से दंत चिकित्सक आरूषि की मां नुपूर तलवार को गत 30 अप्रैल से यहां की डासना जेल की बैरक नंबर 13 में रखा गया है। उसने जेल अधीक्षक विराश राज शर्मा से रवीना खान को गोद लेने की इजाजत मांगी है। रवीना अपनी मां सकीना के साथ जेल में बंद है। शर्मा ने बच्ची को गोद लेने की इजाजत नुपूर को नहीं दी है। उन्होंने बताया कि जेल की नियमावली में जेल में रहने के दौरान कैदी को बच्चा गोद लेने की इजाजत देने जैसा कोई प्रावधान नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक बार वह जेल से बाहर आ जाएं तो बच्चा गोद लेने के लिए स्वतंत्र हैं। नुपूर के पति राजेश तलवार का कहना है कि उन्हें नुपूर के बच्चा गोद लेने पर कोई आपत्ति नहीं है। 14 वर्ष की आरूषि की 16 मई 2008 को नोएडा स्थित उसके आवास में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। घर के नौकर हेमराज का शव अगले दिन छत से बरामद किया गया था।

No comments:

Post a Comment