News

Tuesday, 29 May 2012

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ क्षेत्र में मदद देना चाहते है बिल ग्रेट्स

cleanmediatoday.blogspot.com
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ क्षेत्र में मदद देना चाहते है बिल ग्रेट्स 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ: २९ मई: (सीएमसी)  साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। बिल गेट्स उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद करना चाहते हैं। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम शुरू करने की पेशकश की है। 
फाउंडेशन के एक दल ने पिछले सप्ताह लखनऊ का दौरा किया था और अखिलेश तथा गेट्स की मुलाकात का कार्यक्रम तैयार किया था। बिल गेट्स कल मुख्यमंत्री से अपने प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा करेंगे। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा और कुपोषण के क्षेत्र में भी काम करने का इच्छुक है। 

No comments:

Post a Comment