News

Thursday, 31 May 2012

भाजपा को अन्तरावलोकन की जरूरत- आडवाणी

cleanmediatoday.blogspot.com
भाजपा को अन्तरावलोकन की जरूरत- आडवाणी

क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 31 मई: (सीएमसी)   भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के कुछ फैसलों पर वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने खुली नाराज़गी जताते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी को अंतरावलोकन करने की जरूरत है, क्योंकि जनता अगर संप्रग से क्रुध है तो वह भाजपा से भी निराश है। 
आडवाणी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बसपा के कुछ नेताओं को पार्टी में शामिल करने के गडकरी के फैसले की आलोचना करते हुए अपने ब्लाग में लिखा है कि इन दिनों पार्टी के भीतर मूड उत्साहवर्धक नहीं है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के परिणाम, भ्रष्टाचार के आरोप में मायावतीजी द्वारा निकाले गए मंत्रियों का भाजपा में स्वागत किया जाना, झारखंड और कर्नाटक के मामलों से निपटने के तरीके.. इन सब घटनाओं ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध पार्टी के अभियान को कुंद किया है। 

No comments:

Post a Comment