cleanmediatoday.blogspot.com
आईपीएल को बंद कर देना चाहिए- कीर्ति आजाद
क्लीन मीडिया संवाददाता
आईपीएल को बंद कर देना चाहिए- कीर्ति आजाद
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 18 मई: (सीएमसी) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद ने तमाम विवादों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बंद करने की मांग के साथ भूख हड़ताल करेंगे।
आजाद ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि आईपीएल को बंद कर देना चाहिए। मैं इसके खिलाफ 20 मई को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भूख हड़ताल पर बैठूंगा। कुछ खिलाड़ी और सिविल सोसाइटी के सदस्य भी मेरे साथ होंगे।
आजाद ने कहा कि मैं समझता था कि आईपीएल सिर्फ मनोरंजन का साधन है लेकिन अब इसके जरिए विदेशी मुद्रा की हेराफेरी हो रही है। हम विदेशी मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं। इसमें खिलाड़ी एक दूसरे को थप्पड़ मारते हैं और स्पॉट फिक्सिंग भी हो रही है। अब तो सिर्फ बलात्कार बाकी रह गया है। सबसे ताजातरीन विवाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सदस्य ल्यूक पोमर्सबाक ने दिल्ली के एक होटल में एक अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ की है।
No comments:
Post a Comment