cleanmediatoday.blogspot.com
अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए पेट्रोलियम के दामबढ़ने चाहिए- मोटेक सिंह
क्लीन मीडिया संवाददाता
अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए पेट्रोलियम के दामबढ़ने चाहिए- मोटेक सिंह
क्लीन मीडिया संवाददाता
न्यूयार्क: 21 मई: (सीएमसी) केंद्र सरकार में नीतिगत गतिहीनता की अवधारणा को खारिज करते हुए योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया महसूस करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार को और कड़े फैसले के तहत पेट्रोलियम के दाम बढ़ाने चाहिए ।
वह महसूस करते हैं कि लोगों को ईंधन के दाम बढ़ाये जाने के महत्व के बारे में बताया जाना चाहिए ताकि पेट्रोलियम क्षेत्र दिवालिया न हो जाए। उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ही ऐसा आशा करता हूं। निश्चित रूप से हम जो सभी सरकार को सलाह देंगे, वह यह है कि ऐसी दुनिया में भारत के पास अच्छा देखने के लिए विशाल अवसर है जो बहुत अनिश्चित है, और हमें अवसर नहीं गंवाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘यदि एक भी बाधा हटा ली जाती है तो इससे विश्वास बहाल होगा कि देश सही रास्ते पर है।’अहूलवालिया ने कहा कि ईंधन सब्सिडी पर योजना आयोग में बिल्कुल स्पष्ट दृष्टिकोण है कि ईंधन के दाम को समायोजित किया जाए।
उन्होंने कहा, ‘पेट्रोलियम के मामले में 80 फीसदी ईंधन का आयात किया जाता है। ऐसे में जो आप भुगतान कर रहे हैं वह यदि आप नहीं वसूल रहे हैं तो यह पेट्रोलियम क्षेत्र को दिवालिया बनाना है। या तो यह होगा या फिर बजट को सब्सिडी का बोझ उठाना होगा और दोनों में कोई भी सही नहीं है।
No comments:
Post a Comment