News

Thursday, 31 May 2012

दून एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त

cleanmediatoday.blogspot.com

दून एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी: 31 मई: (सीएमसी)  हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस के आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सात डिब्बे पटरी से उतर जाने से चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और 50 से ज्यादा घायल हो गये। जौनपुर में खेतासराय के मेहरावां में दून एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। 
एडीजी रेलवे ने चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 50 से अधिक यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और साथ ही में राहत टीम घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई है।
एडीजी रेलवे ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रेन की बॉगी नंबर एस-6, 7, 8, 9, एसई-1 और दो सामान्य श्रेणी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसा दोपहर एक बजे के करीब हुआ है। 


No comments:

Post a Comment