News

Friday, 18 May 2012

Zardari gone for the United States for NATO summit

cleanmediatoday.blogspot.com
नाटो सम्मेलन के लिए जरदारी अमेरिका रवाना 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इस्लामाबाद: 18 मई: (सीएमसी) पाकिस्तान और अमेरिकी अधिकारियों में आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलने को लेकर जारी वार्ता के बीच राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी महत्वपूर्ण नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज शिकागो रवाना हुए। इस सम्मेलन के केन्द्र में अफगान युद्ध रहेगा। जरदारी 20-21 मई को शिकागो में होने वाले नाटो सम्मेलन में शामिल होने के लिए मध्यरात्रि से कुछ समय बाद अमेरिका रवाना हुए।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि नाटो महासचिव एंड्रेस फोग रासमुसेन द्वारा जरदारी को बिना शर्त न्योता भेजा गया। हालांकि विश्लेषकों की मानें तो यह कदम इस्लामाबाद के आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलने के फैसले से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रपति नाटो की विस्तृत अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल बैठक को संबोधित करेंगे और सम्मेलन से इतर कई राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे।

No comments:

Post a Comment