News

Saturday, 19 May 2012

Opposition from Kudankulam plant in the UK

cleanmediatoday.blogspot.com
कुडनकुलम संयंत्र पर ब्रिटेन में विरोध
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लंदन: 19 मई: (सीएमसी)  तमिलनाडु के सुनामी की आशंका वाले क्षेत्र में बनाए जा रहे कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के विरोध में यहां भारतीय उच्चायोग के समक्ष परमाणु विरोधी और अधिकार समूहों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया।
प्रदर्शनकारियों ने लाल बैनर पर लिख रखा था ‘और अधिक चेरनोबिल नहीं। और अधिक फुकुशिमा नहीं। कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं।’ उन्होंने दावा किया कि उन्हें ब्रिटेन के पांच सांसदों और एक यूरोपीय संसद के एक ब्रिटिश सदस्य का समर्थन हासिल है। 

No comments:

Post a Comment