News

Wednesday, 23 May 2012

बिहार के मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव

cleanmediatoday.blogspot.com
बिहार के मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
पटना: 23 मई: (सीएमसी)  आज सेवा यात्रा के पहले दिन जब नीतीश का काफिला बक्सर से गुजर रहा था तो पानी की किल्लत से नाराज लोगों ने उनके काफिले को रोक लिया और पथराव किया साथ में ही मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। पथराव से मुख्यमंत्री नीतीश की गाड़ी को तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन काफिले में पीछे मौजूद प्रशासन की दर्जन भर गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, किसी गाड़ी के शीशे टूटे तो किसी में पत्थर की चोट के गहरे निशान बनें
नीतीश बुधवार को सेवायात्रा के लिए बक्सर के चौसा गए थे कि वाही उनके काफिले पर पत्थर बरसने लगे, मुख्यमंत्री के काफिले पर पत्थर बरसाने वाले ग्रामीणों का रोष दरअसल बिजली, पानी की किल्लत की वजह से था जिसके शिकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होना पड़ा

No comments:

Post a Comment