cleanmediatoday.blogspot.com
धरती पुत्र को मिला अंतर्राष्ट्रीय ज्युरिसिस्ट पुरस्कार
क्लीन मीडिया संवाददाता
लंदन: 29 मई: (सीएमसी) समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी को वर्ष 2012 के सम्मानित ‘इंटरनेशनल ज्यूरिसिस्ट’ पुरस्कार से नवाजा गया। पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव को बार और पीठ की बेहतरी के लिए उनके द्वारा किए गए साहसिक योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया है।
कल रात यहां ‘इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ ज्यूरिस्ट ऑन रूल ऑफ लॉ’ में एक वक्तव्य में कहा गया, ‘‘विधि के क्षेत्र में उनका योगदान दुनिया में अद्वितीय है।’’ हालांकि यादव पुरस्कार लेने के लिए वहां मौजूद नहीं थे।
न्यायाधीश चौधरी ने यह पुरस्कार ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष लॉर्ड फिलिप से लिया। उन्हें यह सम्मान न्यायपालिका के क्षेत्र में बेतहर प्रशासन और पाकिस्तान में तमाम परेशानियों के बावजूद उनके अथक और साहसिक प्रयासों के लिए दिया गया। न्यायाधीश चौधरी के पुरस्कार लेने से थोड़ी ही देर पहले दो लोग ‘होटल कोर्ट हाउस’ के सभागार में घुस आए और पाकिस्तान में हुई शिया हत्याओं के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
No comments:
Post a Comment