cleanmediatoday.blogspot.com
केंद्र ममता को दे बेल आउट पॅकेज
क्लीन मीडिया संवाददाता
केंद्र ममता को दे बेल आउट पॅकेज
क्लीन मीडिया संवाददाता
कोलकाता: 21 मई: (सीएमसी) भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि उनकी पार्टी ‘बेलआउट पैकेज’ पर संसद में ममता बनर्जी का समर्थन करेगी। उन्होंने ममता से कहा कि अगर संप्रग उन्हें मदद की पेशकश नहीं करे तो उनकी तृणमूल पार्टी को उससे हट जाना चाहिए। सिंह ने यहां एक रैली में कहा, अगर तृणमूल कांग्रेस चाहेगी तो भाजपा ऋण से दबे राज्य को उबारने के लिए वित्तीय पैकेज की उसकी मांग पर संसद में समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा, पिछली वाम मोर्चा सरकार ने दो लाख करोड़ रूपये का विशाल कर्ज बोझ छोड़ा था जिसे तृणमूल नीत सरकार ने एक साल पहले सत्ता में आने पर विरासत में पाया है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, अगर लगातार आग्रहों के बावजूद केन्द्र वित्तीय पैकेज नहीं देता तो आखिर ममताजी कोई कड़ा रुख क्यों नहीं लेती? सिंह ने कहा कि ममता को कांग्रेस को यह याद दिला देना चाहिए कि केन्द्र की संप्रग सरकार तृणमूल कांग्रेस के समर्थन से चल रही है।
No comments:
Post a Comment