cleanmediatoday.blogspot.com
कुछ पायलट आ सकते है हड़ताल से वापस
क्लीन मीडिया संवाददाता
कुछ पायलट आ सकते है हड़ताल से वापस
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 19 मई: (सीएमसी) एयर इंडिया पायलटों की 11 दिन पुरानी हड़ताल से निपटने में नरमी और सख्ती दोनों तरह का रवैया अपनाते हुए सरकार ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) पदाधिकारियों को छोड़कर अन्य सभी बर्खास्त पायलटों को काम पर ले सकती है।
एयर इंडिया ने इसके साथ ही भारतीय वायु सेना को सतर्क करते हुए बीमारी की छुट्टी पर गए पायलटों की चिकित्सा जांच के लिए विशेष मेडिकल बोर्ड बनाने को कहा है। इससे पहले सरकार ने बीमार पायलटों की चिकित्सा जांच के लिये उनके घर पर डाक्टरों की टीम भेजी थी। स्थापित नियमों के अनुसासर पायलटों को अपना उड़ान लाईसेंस बरकरार रखने के लिए पायलटों के 14 दिन से अधिक बीमार रहने पर उन्हों विशेष तौर पर गठित मेडिकल बोर्ड से पूरी स्वास्थ्य जांच करानी होगी। पायलटों के लिए यह समयसीमा सोमवार को समाप्त हो रही है। सूत्रों का कहना है कि यदि पायलट चिकित्सा जांच में पूरी तरह फिट पाये जाते हैं तो वह तुरंत काम शुरु कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार ने उम्मीद जाहिर की है कि आंदोलनकारी पायलट अगले कुछ दिनों में काम पर लौट आएंगे।
No comments:
Post a Comment