News

Wednesday, 16 May 2012

Sushmita will participate in the show Silver Star

cleanmediatoday.blogspot.com
सिल्वर स्टार में सुष्मिता करेगी शिरकत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लंदन: 16 मई: (सीएमसी)  मधुमेह से मुकाबले के लिए आयोजित चैरिटी शो ‘सिल्वर स्टार’ में अपनी मौजूदगी से बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। ‘सिल्वर स्टार’ के संस्थापक-संरक्षक और लीसेस्टर से सांसद कीथ वाज ने 36 साल की सुष्मिता को शो में शिरकत का न्योता भेजा है।
गौरतलब है कि पांच साल पहले कीथ ने खुद भी मधुमेह का इलाज कराया था। अपने तूफानी दौरे में सुष्मिता ‘सिल्वर स्टार’ की ओर से वाज की अपील जारी करेंगी। वाज लीसेस्टर के सांसद के तौर पर 25 साल पूरे करने वाले हैं। वाज की अपील का मकसद मुंबई और मिडलैण्ड्स में मधुमेह की जांच के लिए चलंत इकाइयां बनाने के लिए पैसे जुटाना है। 

No comments:

Post a Comment