News

Wednesday, 16 May 2012

Law will work on match-fixing case - Bansal

cleanmediatoday.blogspot.com
मैच फिक्सिंग मामले पर क़ानून काम करेगा- बंसल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 16 मई: (सीएमसी)  सरकार ने आज कहा कि आईपीएल में कथित मैच फिक्सिंग और स्पाट फिक्सिंग मामले में यदि कानून का कोई उल्लंघन हुआ है तो कानून अपना काम करेगा।
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के शैलेन्द्र कुमार और भाजपा के कीर्ति आजाद द्वारा यह मुद्दा उठाये जाने पर संसदीय काय मंत्री पनव कुमार बंसल ने यह आश्वासन दिया।
बंसल ने कहा, ‘हम भी उतने ही चिंतित हैं जितने आप हैं। कानून के उल्लंघन की कोई बात होगी तो कानून अपना काम करेगा।’ शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्होंने कल भी इस मुद्दे को उठाया था और आज इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस भी दिया था। उनका कहना था कि आईपीएल भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। पूरे मामले की पुलिस से जांच करायी जानी चाहिए। कीर्ति आजाद का कहना था कि इस मामले की दिल्ली पुलिस से जांच करायी जानी चाहिए। साथ ही विशेष आडिट होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment