News

Wednesday, 16 May 2012

CBI raids at several places including the home Yeduyurppa

cleanmediatoday.blogspot.com
येदुयुरप्पा के घर समेत कई जगहों पर सीबीआई छापा  
क्लीन मीडिया संवाददाता 
बैंगलोर: 16 मई: (सीएमसी)   कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येरियुरप्‍पा समेत उनके बेटे और दामाद के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार ऐसा भी बताया जा रहा है क‍ि सीबीआई ने इनके खिलाफ भ्रष्‍टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर ली है। यह छापेमारी बेंगलुरू अज्ञैर शिमोगा के घरों पर की गयी है। 
अवैध खनन के मामले पर सीबीआई ने यह छापेमारी की। येदियुरप्‍पा समेत उनके बेटे और दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जांच के लिए 9 सदस्यों की स्पेशल टीम बनाई है। येदियुरप्‍पा के खिलाफ पहले से ही सीबीआई जांच चल रही है और इसी को देखते हुए एफआईआर दर्ज की गयी है। 
गौरतलब है क‍ि इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा के खिलाफ कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) को जांच करने का आदेश दे दिया था। येदियुरप्‍पा पर आरोप लगा है क‍ि उन्‍होंने जिस खनन कंपनी का पक्ष लिया था, उसने इसके बदले में उनके पारिवारिक सदस्‍यों द्वारा संचालित प्रेरणा ट्रस्‍ट को बड़ी मात्रा में अनुदान दिया था।

No comments:

Post a Comment