cleanmediatoday.blogspot.com
अफगान सेना को आस्ट्रेलिया देगा 10 करोड़ डालर
क्लीन मीडिया संवाददाता
अफगान सेना को आस्ट्रेलिया देगा 10 करोड़ डालर
क्लीन मीडिया संवाददाता
काबुल: 16 मई: (सीएमसी) ऑस्ट्रेलिया ने अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को, देश का सुरक्षा दायित्व संभालने के बाद, वर्ष 2015 से हर साल 10 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड और रक्षा मंत्री स्टीफन स्मिथ ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि रविवार और सोमवार को शिकागो में नाटो तथा अमेरिका नीत अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बलों के सम्मेलन में वह अपनी यह प्रतिबद्धता जाहिर करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया वर्ष 2009-10 से पांच साल तक अफगान राष्ट्रीय सेना न्यास कोष को 20 करोड़ डॉलर दे रहा है। अफगानिस्तान वर्ष 2014 के अंत तक अपना सुरक्षा दायित्व स्वयं संभाल लेगा। बयान में कहा गया है, अफगानिस्तान में सत्ता हस्तांतरण के बाद उसकी स्थिरता और सुरक्षा को ऑस्ट्रेलिया अपने हित में मानता है। अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के 1,550 सैनिक हैं और यह नाटो के बाहर वाले देशों में से सर्वाधिक सैन्य योगदान देने वाला देश है। आज के बयान में कहा गया है कि अफगान बलों द्वारा सैन्य दायित्व संभालने के बाद अगर अफगानिस्तान अनुरोध करेगा तो ऑस्ट्रेलिया वहां विशेष बलों की उपस्थिति बनाए रखने पर विचार करेगा।
No comments:
Post a Comment