cleanmediatoday.blogspot.com
विश्व शतरंज चैंपियनशिप के मुकाबले में विश्वनाथ आये बराबरी पर
क्लीन मीडिया संवाददाता
मास्को: 22 मई: (सीएमसी) मौजूदा चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सोमवार को यहां आठवीं बाजी में बोरिस गेलफांड को हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप के मुकाबले को फिर से बराबरी पर ला दिया।
आनंद के खेल में आज रंग दिखाई पड़ा जिसके बाद तो गेलफांड समझ नहीं पाए कि क्या किया जाएगा और केवल एक हाथी के लिए उन्होंने अपनी रानी को गहरे संकट में डाल दिया। गेलफांड ने यहीं पर हाथ ख़डे कर दिए और बाजी केवल 17 चाल में समाप्त हो गयी!
अभी तक दोनों खिलाड़ी 4-4 से बराबरी पर हैं जिससे आगे की स्थिति काफी रोमांचक बन गई है। आनंद ने सातवीं बाजी में हार गए थे लेकिन आठवीं बाजी में उन्होंने केवल 17 चाल में गेलफांड को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था।
विश्व शतरंज चैंपियनशिप के मुकाबले में विश्वनाथ आये बराबरी पर
क्लीन मीडिया संवाददाता
मास्को: 22 मई: (सीएमसी) मौजूदा चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सोमवार को यहां आठवीं बाजी में बोरिस गेलफांड को हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप के मुकाबले को फिर से बराबरी पर ला दिया।
आनंद के खेल में आज रंग दिखाई पड़ा जिसके बाद तो गेलफांड समझ नहीं पाए कि क्या किया जाएगा और केवल एक हाथी के लिए उन्होंने अपनी रानी को गहरे संकट में डाल दिया। गेलफांड ने यहीं पर हाथ ख़डे कर दिए और बाजी केवल 17 चाल में समाप्त हो गयी!
अभी तक दोनों खिलाड़ी 4-4 से बराबरी पर हैं जिससे आगे की स्थिति काफी रोमांचक बन गई है। आनंद ने सातवीं बाजी में हार गए थे लेकिन आठवीं बाजी में उन्होंने केवल 17 चाल में गेलफांड को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था।
No comments:
Post a Comment