News

Monday, 14 May 2012

Do not bend the front of Gujarat - Narendra Modi

cleanmediatoday.blogspot.com
गुजरात किसी सामने झुकेगा नहीं- नरेंद्र मोदी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

अहमदाबाद: 14 मई: (सीएमसी)  केंद्र पर तीखा हमला करते हुये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सच को झुठलाने के प्रयासों के बावजूद भी गुजरात नहीं झुकेगा।
एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा विपक्ष द्वारा सच का गला घोंटने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास का विदेशों में भी डंका बज रहा है पर कुछ लोगों को यह दिखाई नहीं देता। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में कृषि विकास दर में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

No comments:

Post a Comment