News

Monday, 21 May 2012

Demolition of Hindu temples in Pakistan

cleanmediatoday.blogspot.com
पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इस्लामाबाद: 21 मई: (सीएमसी)  पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक ऐतिहासिक हिन्दू मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़-फोड़ की। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दी। पिछले साल पेशावर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 160 साल पुराने इस मंदिर को दोबारा खोला गया था।
हिन्दू समुदाय के नेताओं ने कहा कि हमलावरों ने गोरखनाथ मंदिर में तस्वीरों को जलाया और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया । हमलावर गोर गाथरी इलाके के एक पुरातात्विक परिसर में स्थित इस मंदिर से मूर्तियां ले गये।
मंदिर के संरक्षक ने बताया कि पिछले दो महीने में मंदिर पर किया गया यह तीसरा हमला है । पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए मंदिर का दौरा किया। हिन्दू नेताओं ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा। टेलीविजन चैनलों के फुटेज में मंदिर के फर्श पर जले कागज और बर्तन बिखरे दिखाई दिए। 

No comments:

Post a Comment