News

Wednesday, 30 May 2012

चार जून को राजनीतिक पारी खेलने उतरेगे मास्टर

cleanmediatoday.blogspot.com

चार जून को राजनीतिक पारी खेलने उतरेगे मास्टर 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मुंबई: ३० मई: (सीएमसी) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर राज्यसभा में अपने जीवन की राजनीतिक पारी खेलने के लिए चार जून को उतरेगे, सचिन के फैन्स इनके जिस पारी का इंतजार कर रहे थे वह समय आ गया है जब मास्टर राज्यसभा में चार जून को शपथ लेगे। हाल ही में 39 बरस के हुए तेंडुलकर को अप्रैल में राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया था।
संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि वह राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ लेंगे। सचिन के साथ मनोनीत हुए दो अन्य सदस्य अभिनेत्री रेखा और इंडस्ट्रियलिस्ट अनु आगा सत्र के दौरान ही शपथ ले चुके हैं। उनके शपथ लेने के दौरान तेंडुलकर आईपीएल में व्यस्त थे।

No comments:

Post a Comment